अपना उत्तराखंड

Function: केंद्रीय विद्यालय-एक में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन

Spread the love

जीवन संपदा को बचाने के लिए पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरुक रहना आवश्यक: अतुल अग्रवाल

Function:

रुड़की l केंद्रीय विद्यालय-एक में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अतुल अग्रवाल रहेl प्राचार्य वीके त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि अर्थ डे या पृथ्वी दिवस एक तरह से पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है l हमें इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता हैl जीवन संपदा को बचाने के लिए पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरुक रहना आवश्यक है | प्राचार्य वीके त्यागी ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए ये जरुरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें तथा उनका संरक्षण करें |

कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल के साथ प्राचार्य वी के त्यागी तथा उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह एवं सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाने के लिए पौधारोपण तथा उनके संरक्षण की शपथ ली| तत्पश्चात प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने के ऊपर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया| प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए हवा, पानी तथा पेड़ों को बचाने के लिए जागरूक किया | विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक सम्पदा सीमित है, और हमें इनका उपयोग सावधानी से करना चाहिए| प्रकति संरक्षण के लिए एक ट्रस्टी की तरह प्राकृतिक सम्पदा को अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है |हमें हवा पानी को शुद्ध रखना है, जिसके लिए पेड़ों को लगाना और उनको संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है | वृक्ष मानव के सच्चे मित्र है, ये मानव को दैहिक, दैविक और भौतिक तीनो तापो से मुक्ति दिलाने में सहायक है| अगर हम वास्तव में सच्चे मायने में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल के साथ प्राचार्य वीके त्यागी, उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण किये| ऑनलाइन पुस्तकालय ब्लॉग के माध्यम से भी पौधारोपण के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अबतक 4000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है| उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे पृथ्वी को बचाने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैसे पृथ्वी बचाओ प्रतिज्ञा, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लियाl प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमारी ने किया| इस अवसर पर श्रीमती अलका अगरवाल, श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती कुसुम पन्त, श्रीमती रितु बत्रा, श्रीमती राखी दायमा, विवेक कौशिक तथा सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे |

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button