Honoured: भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारीयों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान
Honoured:
रुड़की। भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में मना रही है, जिसमें नगर भाजपा द्वारा एक कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया,जिसमें क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारीयों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया। देश के अमर शहीदों का स्मरण करते हुए मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.कल्पना सैनी ने कहा कि जनपद के शहीद जगदीश प्रसाद वत्स तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि इन शहीदों के परिजनों का सम्मान देश का सम्मान है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
Honoured:
पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू तथा अभिषेक चंद्रा व बृजेश गुप्ता एडवोकेट आदि स्वतंत्रता सेनानियों के देश सेवा में दिए गए योगदान को याद किया। श्रीगोपाल नारसन में स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिवारों के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी के शहीदों के सेनानियों के जीवन शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।उन्होंने जगदीश की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद भी ना होने पर खेद प्रकट किया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन,स्वतंत्रता सेनानी आसाराम के पुत्र सुरेंद्र सैनी, जगदीश नारायण सिन्हा की पुत्री किरण कौशिक,स्वतंत्रता सेनानी हाशिम के पुत्र आदिल,स्वतंत्रता सेनानी सुखबीर सिंह के परिजनों समेत अन्य कई को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Honoured:
इस अवसर पर पार्षद विवेक चौधरी,बीएल अग्रवाल,पार्षद अनूप राणा,शक्ति राणा,राजकुमार दुखी,अमित प्रजापति,संजय अरोड़ा, रामगोपाल शर्मा एडवोकेट, शोभित गौतम,राजकुमार शर्मा, हेमा बिष्ट,सावित्री मंगला,प्रवेश प्रिया,नितिन त्यागी,संजय कश्यप,वीरेंद्र गुप्ता,डॉक्टर टेक बल्लभ,आदेश गुप्ता,ध्रुव गुप्ता, अविनाश त्यागी,अनूप शर्मा, अंतरिक्ष जैन,इमरान देशभक्त, अवनीश मोदी,पप्पू कश्यप आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।संचालन महामंत्री प्रदुमन पोसवाल ने किया।