Uttarakhand: वाहन में मिला है अज्ञात शव, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल है जारी

Spread the love

रुद्रप्रयाग। आज प्रातःकाल जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था मेघा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि नरकोटा सड़क पर एक लाल रंग की बलेनो कार नम्बर डीएल 8 सीएयू 5651 में अज्ञात शव होने की सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने अवगत कराया है कि पुलिस को सूचना मिलने पर वे स्वयं तथा अधीनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है, साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी है, तथा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन सहित आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Exit mobile version