Roorkee: कमल किशोर जयसवाल व मंजू चौहान के नेतृत्व में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह जारी, तृतीय दिवस में दंपति विशेष पूजा एवं लक्ष्मी पूजन

रुड़की l शिव गंगा ग्रीन सिटी रुड़की में आयोजित पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तृतीय दिवस में प्रात: काल दंपति विशेष पूजा एवं लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया जिसमें पाँच विशेष विद्वान पंडितों के द्वारा दंपत्तियों को मंत्रोच्चार, षोडशोपचार एवं विधि विधान से पूजन कराया गया, प्रात: कालीन पूजा में लक्ष्मी पूजन भी किया गया जिसमें ईश्वर को रुपये की मालाएँ अर्पित करते हुए लक्ष्मी में वास कराया गया।
विशेष पूजन कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप यादव, संजय कुमार, अजय वर्मा, अनिल चौहान, राजेन्द्र कुमार सैनी, जयवीर सिंह चौहान, देवेन्द्र कुमार आर्य जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। सायंकाल भव्य आरती, पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ तृतीय दिवस की पूजा संपन्न हुई। बताते चलें कि यह समारोह कवल किशोर जयसवाल के संरक्षण एवं मंजू चैहान के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है और 5 दिन तक आयोजित होने वाले इस समारोह के अंतिम दिन यानी 12 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम आयोजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l