Roorkee: शिवगंगा ग्रीन सिटी में पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन, निकाली भव्य कलश यात्रा

रुड़की l हरिद्वार रोड स्थित शिव गंगा ग्रीन सिटी में 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पाँच दिवसीय पंचमुखी हनुमान जी एवं राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन पाँच विशेष विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी की सभी महिलाओं ने पीले परिधान व लाल चुन्नी ओढ़कर प्रतिभाग किया।
कलश यात्रा का शुभारंभ सोसायटी स्थित शिव मंदिर में हवन पूजन के साथ किया गया, तत्पश्चात सभी महिलाओं के द्वारा ढोल-नगाड़े की थाप पर ग्राम ब्रम्हपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से कलश में जल भरकर सोसायटी मन्दिर में स्थापित किए गए। कार्यक्रम आयोजको ने बताया कि समारोह में पाँच दिवसों में विशेष हवन पूजा, दंपतियों के द्वारा पूजा एवं भव्य सायंकालीन आरती का आयोजन किया जाएगा, अन्तिम दिवस में भव्य मूर्ति परिक्रमा, मूर्ति स्थापना एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन समस्त सोसायटी निवासियों के सामूहिक सहयोग, श्री कवल किशोर जयसवाल के संरक्षण एवं सुश्री मंजू चौहान के नेतृत्व में किया जा रहा है।