Haridwar: खेतों से पानी की मोटर चोरी के आरोप ने 3 गिरफ्तार, 4 मोटर व केबिल तार और 2 मोटर साइकिल व कार बरामद

हरिद्वार। 8 अप्रैल 2025 को वादी प्रविन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम प्रह्लादपुर द्वारा तहरीर दी गई कि 07/8/-04-2025 की रात्रि को स्वयं व ग्रामीणों के खेतों से अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत पानी की मोटर व तार चोरी की गई है।जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है।
शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए थानाध्यक्ष खानपुर की अगुवाई में पुलिस टीमों का गठन किया गया व कार्यवाही करते हुए सुरागरसी व पतारसी के माध्यम से थाना क्षेत्र से बाहर जाने वाले रास्तों पर पूछताछ करते हुए चोरी के सम्बन्ध में साक्ष्य जुटाये गये तो शेरपुर बस अड्डे पुरकाजी मुजफ्फर नगर से स्थानीय नागरिकों व पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 4 विद्युत पानी की मोटर व चोरी में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कार बरामद की गई। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी
लवप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर
दविन्द्र सिंह पुत्र सुब्बा सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
दविन्द्र सिंह पुत्र साहब सिह निवासी ग्राम बढ़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश
बरामदगीः-
मारुती स्विफ्ट कार रंग सफेद
04 अदद विद्युत मोटर
केबिल तार – 100 मीटर
पुलिस टीम
उ0नि0 उपेन्द्र सिंह
हे0कांनि0 भीम सिंह
कांनि0 महावीर सिंह