Disbalance: अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , तीन भाइयों सहित चार की मौत

Disbalance:
देहरादूनl राजधानी से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही हैl बताया गया है कि एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसके चलते कार सवार तीन भाइयों के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोइला टॉप बिस्सू मेला देखने के बाद दसेऊ गांव के पांच लोग कार पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। रात में गांव से करीब दो किमी पहले हाजा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पांच लोगों मे से प्रीतम सिंह चौहान 30 पुत्र सूरतसिंह चौहान, बदावर सिंह उर्फ बारू 25 पुत्र जगत सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि संजय सिंह चौहान 30 पुत्र महावीरसिंह चौहान व रणवीर सिंह चौहान 28 पुत्र श्याम सिंह चौहान दोनों निवासी दसेऊ की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। जबकि कार में सवार एक अन्य जय सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी हाजा गंभीर घायल है। जिसका उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया हैl मृतक बदावर चौहान, रणवीर चौहान व संजय चौहान एक ही परिवार के भाई बताये जा रहे हैं।