दुखद! दादी के साथ शादी में जा रहे 8 वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला, आधा खाया हुआ बालक का शव झाड़ियों से हुआ बरामद

दुखद!
घनसालीl गुलदार द्वारा एक आठ साल के बच्चे को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आ रहा है बताया गया है कि शनिवार देर शाम अखोड़ी गांव निवासी बालक 8 वर्षीय नवीन पुत्र सोहन सिंह रावत अपनी दादी के साथ गांव के पास में ही शादी में शामिल होने जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी दादी के साथ शादी में जा रहे मासूम नवीन पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला बोल दिया। वह दादी से आगे-आगे चल रहा था। दादी ने सोचा कि नवीन शादी में पहुंच गया लेकिन जब नवीन ना तो शादी में नजर आया और ना ही घर पर पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन काफी समय तलाशने के बाद भी नवीन का कुछ पता नहीं चल पायाl देर रात नवीन का आधा खाया हुआ शव रास्ते के पास ही झाड़ियों के बीच से बरामद हुआl सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गांव के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को मार गिराने की मांग की है।