अपना उत्तराखंड

Hanuman jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर फिदड मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ हुई पूजा अर्चना

Spread the love

विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल व एडवोकेट नवींन कुमार जैन ने पूजा में किया प्रतिभाग

Hanuman jayanti:

रुड़कीl नगर व देहात क्षेत्रों में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई यहां क्षेत्रवासियों ने मंदिरों में पहुंच हवन पूजन किया वही कई जगह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गयाl हनुमान जन्मोत्सव पर फिदड मंदिर में प्रातःकाल श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति अध्यक्ष पंडित पवन कुमार शर्मा ने मंत्रोउचारन द्वारा पुष्प व गंगाजल से संकल्प करा भगवान गणपति व श्रीराम का प्रथम पूजन अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, नगर मेयर गौरव गोयल व एडवोकेट नवींन कुमार जैन भाजपा नेता ने बालाजी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना में सहभागिता की अध्यक्ष समिति व मंदिर पुजारी पवन कुमार शर्मा ने बालाजी जन्मोत्सव पर मुख्य यजमान बालाजी हनुमान का विधिवत पूजन कराया ततपश्चात सुंदरकांड का पाठ पूर्ण विधिविधान से सम्पन्न कराया गया व बालाजी हनुमान को सिंदूर चोला चढ़ाया गया समिति अध्यक्ष व मंदिर पुजारी पवन कुमार शर्मा ने भक्तों को मार्गदर्शित कर बताया कि हनुमान बालाजी को भक्तिपूर्वक स्मरण करने मात्र से कलयुग में समस्त पाप दोष मिटते है हमसब को कलयुग अवतारी श्रीरामभक्त हनुमान को सदा सर्वदा पूजकर अपने रोग शोक का सर्वनाश कराना चाहिए मंदिर में एकत्र भक्तों व अतिथियों ने भगवान बालाजी हनुमान के जन्मोत्सव पर प्रार्थना की कि हे प्रभु हनुमान हमसब को सर्व संकटों से भय मुक्त रखना व जीवन पर्यंत सर्व सुख प्राप्ति का आशीर्वाद देना व नगर में सम्रद्धि व शान्ति बनाए रखनाl हनुमान पूजन उपरांत भाजपा नेता नवीन श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा, महामंत्री सुनींल यादव, मंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज जेन व शिवांग सिंघल,अंकित कुमार, मुनीश कुमार , राजीव सोनू आदि द्वारा निरन्तर पिछले 11 वर्षों से यह आयोजन किया जाता हैं कल दिनांक हनुमान जन्मोत्सव की पूजा अर्चना दोपहर 1 बजे फिदद्द मंदिर पर होकर नगर भृमण हेतु शोभायात्रा निकाली जाएगी और शोभायात्रा का समापन श्री राधे कृष्ण मंदिर पुरानी तहसील पर होगा पंडित जी ने अपील की नगर के समस्त भक्तजन शोभायात्रा की पूजा अर्चना में शामिल हो धर्म के भागी बने पूजा अर्चना उपरांत मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया पूजा अर्चना में समाजसेवी सौरभ सिंघल,अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविंद कश्यप,महामंत्री व्यापार मंडल प्रवीण मेहंदीरत्ता, राहुल गुप्ता, संजू गुप्ता, रवीं गर्ग,विशाल गुप्ता सोनू गुप्ता,बाबू गुप्ता,श्याम सुंदर,संजीव,संजय,मोहित,अमित अग्रवाल आदि ने भी पूजा अर्चना में सहभागिता की।

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!