Amazing: शादी से पूर्व प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, लोकलाज के चलते परिजनों ने मंडप में बैठाई नाबालिक बहन, पुलिस को लगी जानकारी तो शादी रुकवाई

Amazing:
बागेश्वरl उत्तराखंड के बागेश्वर से शादी के कुछ समय पहले ही दुल्हन का प्रेमी संग भाग जाने का मामला सामने आया हैl लोक लाज के चलते परिजनों ने दुल्हन की छोटी नाबालिक बहन को मंडप में बैठाया लेकिन फेरों से कुछ समय पूर्व ही पुलिस वहां पहुंच गई और परिजनों को समझाते हुए शादी को रुकवा दियाl
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से बारात अमसरकोट क्षेत्र के एक गांव में आई थी। बताया गया कि शादी की रस्मो से कुछ समय पूर्व ही दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई इसकी जानकारी जब परिजनों लगी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में अपनी बड़ी बेटी की जगह छोटी नाबालिक बेटी का विवाह करने का फैसला किया लेकिन इसकी खबर शादी की रस्मों से पूर्व ही पुलिस को लग गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को समझाते हुए शादी को रुकवा दियाl काउंसलिंग के बाद लड़की के परिजनों ने टीम को लिखित में वायदा किया कि वे अपनी इस बेटी का विवाह इसके बालिग होने पर ही करेंगे। इस सबके चलते बारात लेकर आये दूल्हा पक्ष को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। वहीं परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैl