Accident: तेज आंधी के चलते गिरा विशालकाय पेड़, 2 की मौत 6 घायल

Spread the love

Accident:

देहरादून l उत्तराखंड के टनकपुर से एक बड़े हादसे का समाचार सामने आ रहा है बताया गया है कि गुरुवार की शाम को चली तेज आंधी के चलते एक विशालकाय पेड़ गिर गया इसकी चपेट में आने से जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही 6 लोग घायल भी हो गए हैंl सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर दो शवों के साथ अन्य घायलों को बाहर निकालाl

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 7:30 बजे रेलवे स्टेशन रोड पर पाकड़ का विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से मोहित कश्यप (17) पुत्र वेद प्रकाश कश्यप, निवासी संजय नगर बरेली और मोहम्मद उमर (62) पुत्र छिद्दा उमर, निवासी न्यूरिया पीलीभीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा मोहम्मद हनीफ 65 पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीत, पारस 18 पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली, जब्बार हुसैन 30 पुत्र मकसूद हुसैन निवासी मनिहारगोठ, हिमांशु तिवारी 17 पुत्र ईश्वरी निवासी श्यामलाताल, कुनाल पुत्र निवासी रेलवे स्टेशन, सुभान 18 पुत्र नन्हे निवासी वार्ड नं 3, टनकपुर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पेड़ को काटकर दो शवों समेत अन्य घायलों को बाहर निकाला।कुछ देर बाद तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

Exit mobile version