UJP: उत्तराखंड जनता पार्टी लड़ेगी आमजन की लड़ाई : उमेश कुमार

Spread the love

UJP:

लंढौरा। गाधारोना गांव में रोज़ा इफ्तार पार्टी में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ खानपुर की जनता ने उन्हें विधानसभा में भेजने का काम किया है उस पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी उत्तराखंड जनता पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई है जो जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा आगे रहेगी। इस मौके पर गाधारोना मस्जिद प्रबन्ध कमेटी द्वारा राव आफताब के बड़े पुत्र राव ओरंगजेब ने विधायक को 51 हज़ार की माला और पगड़ी पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।

रोजा इफ्तार पार्टी में पंहुचे विधायक उमेश कुमार ने कहा की खानपुर की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर जो सम्मान दिया है उसके लिए वह खानपुर कि जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। उमेश कुमार ने कहा कि वह पहले विधायक है जिसने सबसे पहले अपनी विधानसभा के ढंडेरा, खानपुर ब्लॉक आदि में समाज कल्याण द्वारा पेंशन के कैंप आयोजित कराए हैं। जिनमें गरीबों और श्रमिकों को पेंशन साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से जो उन्होंने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उन पर वह खरा उतरेंगे। लोगों को सड़कें बिजली स्कूल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा। उमेश कुमार ने कहा की खानपुर विधानसभा में आज तक कोई विकास नहीं हुआ जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सब का विकास होगा और उनकी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी। क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद खान,संचालन वरिष्ठ पत्रकार एम एम मलिक ने किया। इस मौके पर राव आलम,मोहम्मद अरशद,अनिल फौजी,गाज़ी मलिक,सबदर प्रधान,राव शमशाद,साबिर राणा,साजिद मलिक, किसान नेता राव चिश्ति आलम,राव डॉ अहतशाम,राव आदिल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Exit mobile version