
HRDA:
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण तथा अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
HRDA:
हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि इसी को लेकर आज सुमन नगर में चार अवैध कालोनियों- कुर्बान लगभग 15 बीघा, अनुज त्यागी लगभग 12 बीघा, अजय कुमार लगभग 15 तथा तीरथ गुप्ता द्वारा लगभग 12 बीघा जमीन को कालोनियों के रूप में विकसित करने पर एचआरडीए की टीम ने सील करने की कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।