Accident: अस्थि विसर्जन कर लौट रहे बाइक सवार एक की मौत एक घायल

Spread the love

Accident:

रुड़कीl हरिद्वार से रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार जनेश्वर अपने भतीजे पंकज के साथ हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। आज वापसी के दौरान जैसे ही वह गांव नगला इमरती के पास पहुंचे तो इनकी बाइक फिसल गईl बाइक फिसलने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पंकज (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है और शव पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवायाl पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के गोपालीपुर गांव निवासी जनेश्वर के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। इसके चलते वह अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे।

 

Exit mobile version