Uttarakhand: 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ हिमाचल प्रदेश निवासी 2 युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 एवं त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा संदिग्ध/नशा तस्करों की लगातार निगरानी कर धर–पकड़ हेतु क्षेत्राधिकारी, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को एक्टिव रहते हुए चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, देवेंद्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी, रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा आज चैकिंग अभियान चलाते हुए मोरी–नैटवाड़ रोड पर कृषि विभाग ऑफिस के पास से हर्ष व राहुल नाम के दो युवकों को वाहन संख्या एचपी 63ई 2705 (आल्टो) से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। वाहन से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम की के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।