अपना उत्तराखंड
Haridwar: अधिनस्थों से ऑनलाइन मुखातिब हुए कप्तान, होली, जुमे की नमाज एवं ईद को लेकर मुस्तैद रहने के दिए निर्देश

हरिद्वार। आगामी त्योहार होली, जुमे की नमाज एवं ईद के दृष्टिगत आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा देहात क्षेत्र के भ्रमण के बाद देर साय जनपद के सभी पुलिस ऑफिसर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई।
इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्पष्ट तौर पर बताया कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और घटना के बारे में उच्चाधिकारीगण को पूरी जानकारी दी जाए साथ ही संवेदनशील स्थानो पर कल से प्राप्त मात्रा में पुलिस बल किया जाए जिन स्थानो पर पीएससी बल नियुक्त किया जाना है उन्हें प्रॉपर तैयारी के साथ नियुक्त किया जाए।