Roorkee: समर्पण संस्था द्वारा होली को लेकर किया हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, हास्य कवियों ने ठहाके लगाने को किया विवश

Spread the love

रुड़की l “समर्पण जन कल्याण संगठन” के द्वारा होली के शुभ अवसर पर रुड़की की जनता के लिए गुदगुदाने वाला हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गयाl जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा रुड़की शहर की जनता को खूब ठहाके लगाने पर विवश कर दिया l
कार्यक्रम का संचालन देहरादून के कवि श्रीकांत श्री जी के द्वारा किया गया साथ ही श्रीकांत जी ने वीर रस के छंदों के साथ माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया l

मेरठ की कवित्री महिमा श्री ने देशभक्ति एवं श्रृंगार रस की कविताओं से कार्यक्रम स्थल को दर्शकों की तालिया से गुंजायमान कर दिया सब ओर सिर्फ तालियों की ही ध्वनी थी! दिल्ली से पधारे विनोद पाल जी एवं गाजियाबाद के प्रसिद्ध युवा कवि कुशल कुशवाहा जी ने भी अपने काव्य पाठ से दर्शकों की वाहवाही लूटी,विनोद पाल जी के द्वारा हास्य व व्यंग्य बेटी की विदाई का किस्सा जब सुनाया गया मामा, भांजी की जब विदाई करता है,तो दर्शकों के हंस-हंसकर आंखों से पानी बहने लगते है, कार्यक्रम के अंत में लाफ्टर चैलेंज शो मास्टर एवं देश के जाने-माने हास्य कवि श्री सरदार प्रताप फौजदार जी प्रस्तुति हुई|

जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे| श्री प्रताप फौजदार जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में काव्य पाठ शुरू किया | सर्वप्रथम उन्होंने देश की राजनीति पर लोगों को खुब गुदगुदाया इसके बाद उन्होंने पति पत्नी के हास्य व्यंग्य के बाण चलाए उनकी प्रस्तुति पर ऐसा लग रहा था कि यह कार्यक्रम पूरी रात ऐसे ही चलता रहे और सभी अपने मानसिक तनाव को यूं ही भागाते रहे,कार्यक्रम का शुभारंभ समर्पण महिला शाखा ने महिमा श्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कराकर सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया कार्यक्रम देर रात तक चला !

कार्यक्रम समापन पर अध्यक्ष नरेश यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कवि गण का स्वागत किया गया और धन्यवाद किया गया l

होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति, संस्था के संरक्षक विकास गोयल, विकास सिंगल संस्था के संरक्षक मनोज गोयल, जितेंद्र मलिक अनिल नर्नोली, महामंत्री भा जा पा अरविंद गौतम, पार्षद सतवीर सिंह, पार्षद धीरज पाल ,पार्षद शुभम गोयल, पार्षद राहुल त्यागी, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोष अध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल , उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, संदीप यादव ,इंद्रजीत सिंह यादव,निखिल, नवीन त्यागी , सौरभ सिंघल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,सरदार इंद्रजीत सिंह टिक्कू, महेंद्र सैनी संजय गोयल कुलदीप सिंह, सचिन शर्मा, विक्रांत बर्मन नवीन ,विक्रम मेहता, प्रवीण शर्मा, प्रवीण यादव, ज्योतिष आचार्य दिवाकर यादव , प्रमोद चौधरी, सौरभ गुप्ता, संदीप गोयल, अरुण कोहली, नितिन सैनी ,नवीन पुरी, चिराग गुप्ता, कुबेर गोयल, आयुष वर्मा, समर्पण महिला शाखा की अध्यक्ष रेनू गुप्ता, महामंत्री एडवोकेट प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता यादव, प्रियंका अग्रवाल, उमा त्यागी, नीलम सिंगल, विंध्य त्यागी, शालू सैनी, राधा गोयल, चारु गोयल, रश्मि सैनी, रेशु त्यागी, आंचल सैनी, श्रद्धा हिंदू, सुचिता गुप्ता, उमा त्यागी, रेनू पुरी, प्रतिभा गर्ग, कविता तायल आदि अनेकों महिला सदस्य भी उपस्थित रही|

Exit mobile version