Haridwar: खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर 5 दिनों से ले रहा था होटल के मजे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

शक होने पर होटल संचालक ने किया पुलिस से संपर्क, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पकड़ में आए नटवरलाल के कारनामों के इतिहास का सिटी पुलिस कर रही है पड़ताल

हरिद्वार। खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत एआरटी चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के स्वागती (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि 5 मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने होटल उदमन आर्चिड में छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में लेकर आरोपी के पास के बीसीसीआई का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ जिसमें जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। पुलिस ने उक्त अभियोग में धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पकड़ा गया आरोपित-

अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब, उम्र-35 वर्ष

Exit mobile version