Roorkee: रुड़की में पुलिस ने बचाई युवती की जान, वीडियो आया सामने

Spread the love

पुलिस की तत्परता से बची जान

रुड़की। सीपीयू रुड़की की हॉक 14 नहर पटरी पर ड्यूटी में नियुक्त थी। गंगनहर में एक लड़की द्वारा डूबने दिखायी देने पर सीपीयू रुड़की हॉक में नियुक्त अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपा राम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की को गंगनहर में डूबने से बचा लिया गया।

 

हेड कांस्टेबल कृपा राम द्वारा गंगनहर में बिना देरी किए गंगनहर में छलाँग लगाकर लड़की को गंगनहर से बाहर निकाला गया और सेंटर को सूचना देकर महिला को पीसी के माध्यम से सुरक्षित हॉस्पिटल भिजवाया गया। नगर निगम पर उपस्थित लोगों के द्वारा सीपीयू टीम का आभार प्रकट किया गया और सीपीयू के द्वारा त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा भी की गई।

Exit mobile version