
रुड़की। चैम्पियनशिप ट्राफी के फाइनल मैच में जीत हार का ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से लैपटॉप,मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।
रविवार को चैम्पियनशिप ट्राफी का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सट्टे का खेल भी सट्टेबाजों ने खेला। जिसमें रुड़की में भी तीन आरोपी पकड़े गए। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में क्षेत्र में सट्टेबाजी की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु टीमों का गठन किया गया। टीमों के द्वारा अलग अलग स्थानो से 03 व्यक्तियों को सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया है।
जिनमे दो आरोपी चैम्पियन्स ट्राफी में सट्टेबाजी कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटाप मब चार्जर, 01 टैब मय चार्जर, 10 मोबाइल फोन, दो सट्टा डायरी, एक पैन, एक कैलकुलेटर, सट्टे से प्राप्त धनराशि नगदी 4460 चार हजार चार सौ साठ रुपये व एक वाहन बरामद किया। इसके अतिरिक्त दूसरी टीम के द्वारा सब्जी मण्डी ढाल के पास एक आरोपी श्रीकान्त पुत्र स्व० पृथ्वी निवासी वेला गदायन पटटी थाना मधुवन जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेहरू स्टेडियम को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सट्टा डायरी नुमा कापी, एक पेन व नगदी 5270 रुपए बरामद किया।
आरोपी के नाम रिशु त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी मं०नं0 2/238 गुरुद्वारा रोड़ थाना कुतुबशेर सहारनपुर, निखिल गर्ग 2 पुत्र नीरज गर्ग निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी गली नं० ए-४ थाना रानीपुर हरिद्वार और श्रीकान्त पुत्र स्व० पृथ्वी निवासी वेला गदायन पटटी थाना मधुवन जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेहरू स्टेडियम बताया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील पन्त कोतवाली रूडकी, हैड कांस्टेबल सन्दीप सेमवाल,विपिन, नरेश जोशी, प्रदीप डंगवाल और होमगार्ड प्रमोद शामिल रहे।