Dehradun: गौवंशियों के कटान के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Spread the love

देहरादून। थाना प्रेमनगर में 2 गौवंशियो के कटान के मामले में लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में चल रहे 10 हज़ार के ईनामी फरार अभियुक्त को पुलिस ने हरिद्वार के भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ हरिद्वार में पूर्व में भी गौवंश अधिनियम व संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

बीते वर्ष अगस्त में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा यू0टी0आई0टी0 पुल के नीचे अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 02 गायों को काटने के सम्बन्ध में धारा: 5/11(1) गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में 3 अभियुक्तों 01: अब्दुल नियाज उर्फ रहमान 02: सोबान पुत्र मकसूद तथा 03: नावेद अहमद उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था जिनसे पूछताछ में पुलिस को घटना में एक और अभियुक्त युसूफ पुत्र यूनुस निवासी खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के शामिल होने की जानकारी मिली, जो लगातार ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

लगातार फरार रहने के चलते पुलिस कप्तान द्वारा अभियुक्त पर 10 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। वहीं पुलिस द्वारा ईनामी अभियुक्तो की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त युसूफ को मुखबिरी सूचना पर भगवानपुर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद हरिद्वार के भगवानपुर थाने में 2 गौकशी के मुकदमे सहित विद्युत अधिनियम व आईपीसी की कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

Exit mobile version