Haridwar: रिश्तों को कलंकित करने वाली खौफनाक घटना का खुलासा, जुड़वा बच्ची हत्या प्रकरण में कलयुगी माँ गिरफ्तार

कई घंटों की पूछताछ के बाद टूटी कलयुगी माँ, तकिये से मुंह दबाकर 06 माह की मासूम बच्चियों को सुलाया मौत की नींद
ज्वालापुर। 6 मार्च को डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर हरिद्वार से सूचना मेमो प्राप्त हुआ की दो जुड़वा लड़कियां मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा अपनी बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर पर 7 मार्च को मुकदमा पंजीकृत किया गया। समाज में हलचल पैदा करने वाली घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई और सीओ ज्वालापुर को हर पहलू पर जाँच करते हुए घटना के सही अनावरण हेतु निर्देशित किया एवं काम कर रही टीमों से समय-समय पर स्वयं वार्ता की गई।
ज्वालापुर सर्किल पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, वादी के घर के आसपास/पड़ोसियों/जान पहचान वाले अनेकों व्यक्तियों से गंभीरतापूर्वक पूछताछ की गई। आसपास के कैमरों को चैक किया गया। इन सबके उपरांत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए जैसे वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया।
वादी महेश सकलानी द्वारा बताया कि दिनांक 06/03/2025 को सिडकुल में कंपनी में काम करने गया था मेरे पास फोन आया कि मेरी दोनों जुड़वा बच्चियों की तबीयत खराब है वह आनन फानन में घर पहुंचा इस दौरान मेरी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं बताया कि मेरी पत्नी ने बताया दिनांक 06/03 2025 को समय 10:30 बजे दोनों बच्चियों को सुलाकर घर का दरवाजा बंद कर दूध देने के लिए गई थी जब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिलीं इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल ले गई थी।
इसके अतिरिक्त पूछताछ एवं अन्य कई छोटे-बड़े कारणों से वादी की पत्नी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में हरिद्वार पुलिस द्वारा कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो वादी की पत्नी ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, अभियुक्ता को जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद/आराम पूरा न होने के कारण अभियुक्ता ने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ/चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी और सुबह के समय दूध लेने के लिए और दोनों की भांति घर से गई/आई।
*ब्लाइंड केस के खुलासे पर कप्तान के नेतृत्व की सराहना*
समाज को झकझोरने वाली मासूम बच्चियों की हत्या से न सिर्फ जनपद बल्कि राज्य स्तर पर आम जनता मामले का जल्द खुलासा चाहती थी जिसपर खरा उतरते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुशासन से भरे नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल खुलासा किया गया। सभी क्षेत्रवासियों द्वारा कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस टीम की सराहना की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
महिला पत्नी महेश सकलानी निवासी मोहल्ला चकलान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
*पुलिस टीम*
एसएचओ ज्वालापुर, प्रदीप बिष्ट
प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
उप निरीक्षक सोनल रावत
महिला कांस्टेबल शोभा