
ग्रामीणों की आवाजाही हुई शुरू
जोशीमठ। गोविंदघाट में लोनिवि ने पुलना के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थाई पुल तैयार कर दिया है। अस्थाई पुल से आवाजाही शुरू हो गई है। बीते मंगलवार को गोविंदघाट में चट्टान टूटने से मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। जिसके कारण पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया था। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
तब से ग्रामीण नदी पर टिन डालकर आवाजाही कर रहे थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना के दिन ही लोनिवि को अस्थाई पुल तैयार करने के निर्देश दिए थे। लोनिवि ने अलकनंदा नदी पर शुक्रवार को अस्थाई पुल बना दिया है। जिससे लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।
Related Articles
-
Uttarakhand: कम होगा बच्चों के बस्ते का बोझ, माह में एक दिन रहेगा बैग फ्री डे -
Uttarakhand: सीएम के आत्मनिर्भर दीदी-भूली, जन स्वास्थ्य, सुगम सुविधा के संकल्प को आगे बढाता जिला प्रशासन -
Haridwar: रिश्तों को कलंकित करने वाली खौफनाक घटना का खुलासा, जुड़वा बच्ची हत्या प्रकरण में कलयुगी माँ गिरफ्तार -
Haridwar: खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावटखोरों पर चला चाबुक, मंगलौर में पनीर फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में मिलावटी पनीर नष्ट