Roorkee: परिवहन विभाग द्वारा शोरूम का किया गया औचक निरीक्षण, विक्रय हेतु ट्रेड प्रमाण पत्र न होने पर वाहन बिक्री पर लगाई रोक

Spread the love

रुड़की l आज परिवहन विभाग द्वारा हरिद्वार रोड कोर कॉलेज के निकट VOLKS WAGEN शोरूम का औचक निरीक्षण किया गया l

जिसमें दस्तावेजों के आधार पर पाया गया कि उक्त शोरूम से वाहनों का विक्रय किया जा रहा है जबकि शोरूम के कर्मियों एचआर गौरव कुमार, सेल्स एग्जीक्यूटिव गौरव राणा द्वारा बताया गया कि वाहन विक्रय हेतु ट्रेड प्रमाण पत्र नहीं है जिस कारण उक्त शोरूम के कर्मियों की उपस्थिति में समस्त पत्रों को कब्जे में लेकर सील किया गया और चेतावनी दी गई थी जब तक ट्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया जाता, तब तक वाहनों का विक्रय न किया जाएl

निरीक्षण में मौके पर विक्रय के लिए चार वाहन पाए गएl सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय रुड़की के क्षेत्र अंतर्गत यदि अन्य कोई भी वाहन की विक्रय हेतु शोरूम बिना ट्रेड सर्टिफिकेट अथवा विक्रय हेतु औपचारिकता अपूर्ण पाए जाने पर उनके खिलाफ भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी l

निरीक्षण के अवसर पर एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी, एआरटीओ (प्रवर्तन) कृष्ण चंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद, परिवहन कर अधिकारी नवीन तिवारी, अनिल भारती, रमेश पंत, राकेश थपलियाल प्रमोद कुमार, अंतिवाल, ओमकार आदि उपस्थित रहेl

Exit mobile version