Roorkee: जादुई लोटे का करामाती जादू, वीडियो दिखाकर लाखो की ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

Spread the love

मुकीम और शोएब चला रहे थे ठगी का धंधा, लोगों के लालच को बनाते थे अपना हथियार

रुड़की। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी से ए टू जेड की ओर जाने वाले रास्ते से 2 संदिग्ध व्यक्तियों मुकीम व शोएब को पूछताछ के लिए रोककर उनकी तलाशी ली गई।

पूछताछ में प्रकाश में आया कि उक्त दोनो व्यक्ति ठग हैं जो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर, फर्जी आधार कार्ड रखकर दूरदराज के लोगो को एक लोटा दिखाकर (जादुई लोटा) बताकर लाखो की धोखाधडी करते है। आरोपी लालच को अपना हथियार बनाकर आमजन को अपना शिकार बनाते थे तथा मोबाइल वीडियो के जरीए लोगों को अपने झांसे में लेते थे।

तलाशी में दोनों संदिग्ध के कब्जे से 2 कूटरचित आधार कार्ड, 2 मूल आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड व काली टेप लगा हुआ पीतल का एक जादुई लोटा बरामद हुआ। दोनों संदिग्ध के खिलाफ कोतवाली रूडकी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए 1 वांछित आरोपी की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुकीम पुत्र इलियास निवासी इकबालपुर कमेलपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार व सौयब पुत्र जमीर निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 22 बताए हैl

पुलिस टीम-

उ.नि. विपिन कुमार
हेकानि. मनमोहन भण्डारी
कानि. अनिल शर्मा

Exit mobile version