Dehradun: महंगे शौक पूरा करने के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

चोरी कर सुनसान जगह पर छुपा दी थी ज्वैलरी

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि वादी नमनदीप पुत्र दीपा जग्गा निवासी विद्या विहार कारगी रोड देहरादून ने थाने आकर तहरीर देकर बताया कि दोपहर के समय वह सपरिवार अपने किसी कार्य से हरिद्वार गये थे, जब घर वापस आये तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पडा था।

किसी अज्ञात चोर ने घर से सोने चाँदी की ज्वैलरात चोरी कर लिए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया एवं थाने स्तर पर पुलिस ने टीम गठित की पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया कि फुटेज में दिखे संदिग्ध की तलाश की एवं अपने मुखबिर तंत्र से पता चला कि घटना में शामिल दोनों अभियुक्त दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में ओम सिटी क्षेत्र में घूमने रहे है सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ओम सिटी को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया अभियुक्तो की तलाशी के दौरान उनके पास से ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने ज्वैलरी को विद्या विहार, पटेलनगर मे एक बंद घर से चोरी करना कबूल किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने महंगे शौकों को पूरा करने तथा नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते है उन्होंने बताया कि हम मेरठ से देहरादून घूमने के लिए आए थे। कारगी रोड के पास एक कॉलोनी से गुजरने के दौरान दोनों अभियुक्तो को एक बंद मकान दिखाई दिया जिसके गेट पर ताला लगा हुआ था कुछ देर उक्त घर की रैकी करने के बाद अभियुक्तो ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं चोरी की गई अधिकतर ज्वैलरी को पटेल नगर क्षेत्र में ही एक सुनसान इलाके में छुपा दिया तथा घटना में चुराई गयी कुछ ज्वेलरी तथा नगदी लेकर वापस मेरठ चले गए एवं चुराई गई ज्वेलरी को ले जाने के लिए वापस देहरादून आए थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन पुत्र नानक निवासी कासमपुर खेडी, थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश। सलीम पुत्र तस्लीम अहमद निवासी एल0-690 लोहियानगर, थाना लोहियानगर, जनपद मेरठ के रूप में हुई।

Exit mobile version