Hungama: वाहन सीज करने पर बड़ के युवक के परिजन, जमकर काटा हंगामा

Spread the love

Hungama:

रुड़की। बीटी गंज पुलिस के वाहन सीज करने पर युवक के परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पहले सड़क और फिर चौकी के अंदर जमकर नोकझोंक हुई। युवक के स्वजन ने आरोप लगाया कि युवक के पास डीएल समेत सभी कागजात थे। इसके बावजूद पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। नोकझोंक और हंगामे का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

Hungama:

बीटी गंज पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप चौहान और अन्य पुलिसकर्मी चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक की बाइक को सीज कर दिया। पुलिस का आरोप था कि युवक वाहन चलाते हुए फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच युवक ने फोन करके अपने स्वजन को मौके पर बुला लिया। बीटी गंज पुलिस चौकी के बाहर परिजन हंगामा करने लगे। मौके पर काफी भीड़ लग गई। परिजनो का कहना था कि युवक के पास वाहन की आरसी, डीएल था। साथ ही उसने हेलमेट लगा रखा था। इसके बावजूद पुलिस ने झूठा आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की है। परिजनो का कहना था कि गलियों के अंदर चेकिग के लिए पुलिस अधिकारियों ने भी मना कर रखा है। इसके बावजूद पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर रही है। कुछ देर बाद दोनों पक्ष बीटी गंज पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां पर भी जमकर हंगामा हुआ। फेसबुक पर भी लोग ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर टिप्पणी की।

 

Exit mobile version