
पिथौरागढ़। 6 फरवरी 2025 को तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र में एक नाबालिग से शारीरिक शोषण कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के संबंध में अभियुक्त विजय कोहली के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त फरार चल रहा था।
उक्त मामले की विवेचना राजस्व क्षेत्र से जनपद पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त विजय कोहली पुत्र ठाकुर राम, बलियापानी, तहसील गंगोलीहाट, उम्र 21 वर्ष को शक्ति विहार, रूद्रपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ.नि.भुवन गहतोड़ी (चौकी प्रभारी सेराघाट), हे. का.महेन्द्र पाल,का. कमल तुलेरा (सर्विलांस सैल) शामिल रहे l