Uttarakhand: कैबिनेट में आज पेश होगी आबकारी नीति

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की आज कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों के बीच सबसे ज्यादा निगाह प्रस्तावित आबकारी नीति 2025-26 पर है।

इस वर्ष सरकारी नीति में संचालित हो रहे प्रदेश भर के शराब ठेके के लिए संचालन लॉटरी द्वारा होना है या बीते वर्ष की तरह रिन्युवल होना है इस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।जानकार बताते है कि रिन्युवल होना लगभग तय है। क्योंकि तर्क ये दिया जा रहा है कि ठेका आवंटन के लिए लॉटरी कराने का समय नहीं बचा है।

आबकारी नीति को बेहद गोपनीय रखा गया है। चर्चा इस बात की भी प्रबल है कि एफएल 2 की पूर्ववत व्यवस्था भी जारी रह सकती है। हालांकि इसके ऊपर एक सुपर एफएल 2 की भी बहुत तेजी से अलग अलग तरह से चर्चा हो रही है। फिलहाल अभी ये सब चर्चा मात्र है जब तक आधिकारिक रूप से इसे अंतिम रूप न दिया जाए।

Exit mobile version