Uttarakhand: 128 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर करता था स्मैक तस्करी, पूर्व में भी नशा तस्कर पर मुकदमे है दर्ज

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त क्रम मे एसपी सिटी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा फ्लाई ओवर के नीचे भंगा रेलवे क्रासिंग के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र से अभियुक्त सुरेंद्र सिंह को 128 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सुरेंद्र सिह ने बताया कि वह यह स्मैक भोजीपुरा जिला बरेली उ.प्र. से लेकर आया था।

आरोपी यह स्मैक अपने गांव पुलभट्टा से फ्लाई ओवर के नीचे के रास्ते भंगा रेलवे क्रासिंग से होते हए भंगा, बिल्हौर क्षेत्र में नशेडियो को बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । बरामदा स्मैक (हेरोईन ) की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 13 लाख रूपये है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ.नि. पंकज कुमार, धीरज वर्मा, का. चारू पन्त, महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version