Roorkee: रबर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

रुड़की। आज सुबह रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रबर फैक्ट्री मे अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष जैन निवासी दिल्ली की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में रबड़ की फैक्ट्री है जिसमें टायरों के ऊपर लेयर बनाई जाती है। आज सुबह करीब पांच बजे किसी ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर से धुंआ उठ रहा है तो उसके द्वारा अन्य लोगों को बताया गया और साथ ही सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद और भी गाड़ियों से पानी मंगवाया गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन फैक्ट्री जलकर राख हो गई आग पर काबू पा लिया गया है।