
देहरादून। प्रदेश में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करों पर रोकथाम के लिए एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन में एसटीएफ की टीम लगातार वन्यजीव तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली कि चकराता,कालसी देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेनुवली डेवलप किया गया, जिस क्रम में कालसी क्षेत्र में जोहड़ी, कालसी चकराता मार्ग पर दो तस्करों 1.कलम सिंह चौहान (उम्र32)पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून,व 2. संतु(उम्र44) पुत्र खेंतु निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून हाल निवासी आकाश का मकान नया कालसी देहरादून,को 02 भालू पित्त व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि अभियुक्त से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी इसके साथ ही वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।