
रुड़की l आज शिवरात्रि के अवकाश में भी गंगा सीवर की टीम धरातल पर मुस्तैद रहीl सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कियाl उन्होंने सड़क में दबे चेंबर का निरीक्षण किया और कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
पार्षद पंकज सतेजा ने भी नालियों के कारण आ रही समस्याओं से सहायक अभियंता को अवगत करायाl सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया उक्त प्रकार की समस्याओं को चिह्नित किया जा रहा है इसके अतिरिकत रामनगर में कुछ स्थानों पर एडीबी द्वार सीवर लाइन नहीं डाली गई जिसका सर्वे सहायक अभियंता द्वारा कर लिया गया है।
सहायक अभियंता जुनैद गौड द्वारा अवगत कराया गया कि कार्ययोजना तैयार करने हेतु सर्वे किया जा रहा है और अवैद्य कनेक्शन की जगह जगह जांच की जा रही हैं सीवर के अवैद्य कनेक्शन की जांच हेतु मार्च के प्रथम सप्ताह में विजिलेंस द्वारा चेकिंग की जाएगी इसीलिए सभी अवैध उपभोक्ता तत्काल कनेक्शन करा ले अन्यथा जुर्माना के साथ साथ एफआईआर और आरसी की कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।