Danger: पैट्रोल पम्प स्वामी ने परिवार की जान का जताया ख़तरा, एसएसपी को सौंपा पत्र

Spread the love

Danger:

रुड़की। शिखा पैट्रोल पम्प की स्वामी उमा अग्रवाल ने कुछ लोगों पर फर्जी कागजात तैयार कर पम्प पर अवैध रूप से अपना हक जताने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग सत्ताधारी पार्टी भाजपा से जुड़े हैं और पुलिस को अपने दबाब में लेने का प्रयास भी कर रहे हैं इसका नतीजा है कि दस दिन बीतने के बाद भी उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्रवाई नही की गई। वहीँ मामले की शिकायत एसएसपी से कर परिवार की जानमाल का खतरा जताया है और सुरक्षा की मांग कीl

 

पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिखा पैट्रोल पम्प की स्वामी उमा अग्रवाल ने बताया कि 2004 से वह इस पम्प को संचालित कर रही हैं और पम्प का सभी कार्य उनके पति राकेश अग्रवाल देखते हैं उन्होंने कहा कि अब पिछले कुछ दिनों से भाजपा से जुड़े लोग फर्जी कागजातों के आधार पर पम्प में अपनी हिस्सेदारी का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ असमाजिक लोगों से उनके पति को धमकी भी दिलवाई जिसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद हैl उन्होंने कहा कि इस मामले में तहरीर भी पुलिस को दी लेकिन साक्ष्य होने के वावजूद भी इस मामले में दस दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया। कहा कि इसके उलट उनके ऊपर दबाब बनाया जा रहा है कि वह विपक्ष के लोगों के साथ बैठकर समझौता कर लेंl मामले को लेकर एसएसपी को पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके प्रतिष्ठान को बदनाम किया जा रहा है साथ ही उनकी व परिवार के अन्य सदस्यों को जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। पत्रकार वार्ता में राकेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

Exit mobile version