Uttarakhand: विधायको को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाला गैंग का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। 16 फरवरी को अभिषेक मिश्रा सहयोगी शिव अरोड़ा विधायक रुद्रपुर द्वारा तहरीर देकर सूचना दी कि 13 फरवरी 2025 को एक मोबाईल नम्बर से कॉल आई, जिसके द्वारा विधायक को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने तथा बताने कि आपका नाम मंत्री के लिये आया है मेरी इस बारे में नड्डा अंकल से भी बात हो गई है।
उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग के लिए 3 करोड की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है तथा परसों हम फाईनल कर रहे है। विधायक द्वारा संदेह होने पर अमित शाह एवं जेपी नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो वह इधर उधर की बातें करने लगा जिस पर संदेह होने पर अन्य माध्यमों से फोन करने पर उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में दी गई।
जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर एंव एसओजी रुद्रपुर को निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में एसओजी रुद्रपुर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 उम्र 19 वर्ष को दिल्ली कडकड डुमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया गया कि मैं उवैश व प्रियांशु पन्त दोस्त हैं। हम तीनो दोस्तो को रहीसी में ठाठ-बाट से रहना व क्लब जाना और नशा करने का शौक है।
हमारे पास पैसो की कमी होने पर हमने 26-01-25 को मिलकर एक योजना बनायी कि अलग–अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर अरेन्ज किए तथा इसके लिये हमने ईसीआई एफिडेविट साईट में जाकर मणिपुर, उडीसा, कर्नाटक व उत्तराखण्ड के विधायको के मोबाईल नम्बर निकाले। फिर विकीपिडीया से उनके बारे में पूरी की पूरी जानकारी हासिल की और उसका खाका तैयार किया और हमने उनसे मन्त्री बनने के नाम पर पैंसे वसूलने की तैयारी कर ली और अगर वो नही मानते तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैंसे की मांग करतेl गिरफ्तार अभियुक्त गौरवनाथ सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल गया था। उन्ही से इसने ये तरीका सीखा है।
बाद मे गौरव का उनसे झगडा होने पर सम्पर्क खत्म हो गया। इसलिये गौरव ने उवैश और प्रियांशु पन्त को अपने साथ लिया। प्रियांशु पन्त की बोलने की स्किल अच्छी थी और इसके बाद तीनों ने दो मोबाईल नंबरो से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने किया और पैसो की मांग की।
फिर इन तीनो ने 13-02-25 व 14-02-25 को उत्तराखण्ड में रूद्रपुर विधायक, हरिद्वार में रानीपुर विधायक, नैनीताल विधायक को फोन कॉल किये। इन्होने एक मोबाइल नंबर को जय शाह के नाम से चलाया और दूसरे नंबर को जय शाह के पीआरओ के नाम से चलाया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, प्रभारी एसओजी निरीक्षक संजय पाठक, वरिष्ठ उ.नि.नवीन बुधानी, उ.नि. गणेश दत्त भट्ट, जितेन्द्र खत्री, का. महेश राम, राजेन्द्र कश्यप (एसओजी), का. महेन्द्र कुमार शामिल रहे।