देश-विदेश

UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरु, परीक्षा का कुशल संचालन के लिए लखनऊ में बनाया गया केंद्रीय कंट्रोल रूम 

Spread the love

अपर मुख्य सचिव पहुंचे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने 

परीक्षा केंद्रों की 14 सेक्टर में हो रही निगरानी

यूपी। बोर्ड की परीक्षा सोमवार यानि आज से शुरू हो गई हैं। पूरे प्रदेश में परीक्षा का कुशल संचालन के लिए लखनऊ में केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की सतत निगरानी हो रही है।

शहर के 127 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से देखरेख की जा रही है। परीक्षा केंद्रों की 14 सेक्टर में निगरानी हो रही है। एक कंम्प्यूटर पर 13 परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हैं। हर केंद्र के लिए आवंटित कोड के अनुसार क्रमवार केंद्रों की स्थिति लाइव देखी जा रही।

इस बार कक्ष निरीक्षकों के पहुंचने का समय भी कंट्रोल रूम से लाइव चेक किया गया है। आधा दर्जन केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को एक जगह परीक्षा कक्ष में खड़ा पाया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम ने परीक्षा कक्ष में मूवमेंट करने का निर्देश दिया। इस बार हर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के आगे और पीछे दो तरफ कैमरे से निगरानी की जा रही है। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी इधर उधर मुड़कर भी देख रहा है तो कंट्रोल रूम से केंद्र व्यवस्थापकों को फटकार लगाई जा रही है। आज कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी विशाख ने कई केंद्रों की ऑनलाइन स्थिति को खुद परखा।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत आज प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव व संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

की गई हैं यह व्यवस्थाएं
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी होगी
स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है
संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी
बिजली विभाग को परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी
ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम से फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान हो सकेगी
स्ट्रॉन्ग रूम में रखे प्रश्न पत्रों की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी होगी
उत्तर पुस्तिकाओं पर वाटरमार्क और क्यूआर कोड की व्यवस्था

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!