अपना उत्तराखंड

Haridwar: उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी शारीरिक भर्ती परीक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस की तैयारी पूर्ण, कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भरती बोर्ड में नियुक्त फोर्स को किया ब्रीफ

Spread the love

हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस विभाग मे 2000 आरक्षी के पदों पर भरती आयोजित की गई है जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा एक भर्ती केंद्र पुलिस लाइन रोशनाबाद भी बनाया गया है जिसमें आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सम्मेलन कक्ष में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिनांक 24 फरवरी से प्रस्तावित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी शारीरिक भर्ती परीक्षा में भरती बोर्ड में नियुक्त पुलिस बल को विस्तृत से ब्रीफ किया गया।

एसएसपी द्वारा सभी को स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि भर्ती के दौरान न तो कोई गड़बड़ी की शिकायत आनी चाहिए और ना ही किसी अभ्यर्थी के साथ कोई भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाए सभी को निष्पक्ष होकर अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करना हैl

फिजीकल भर्ती के दौरान हर इवेंट की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की जाएगी। इस दौरान भर्ती बोर्ड व अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति का भरती मैदान में प्रवेश निषेध रहेगा।

ब्रीफिंग के पश्चात श्री डोबाल द्वारा भर्ती बोर्ड में नियुक्त किए गए मातहत पुलिस ऑफिसर्स संग ग्राउंड में पहुंचकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के विभिन्न इवेंट के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की करते हुए जो कमियां पाई गई उन्हें तत्काल पूर्ण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कहा गया साथ ही समस्त अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा गया की लापरवाही किसी भी स्तर में नहीं होनी चाहिए सभी कार्य पारदर्शी मे पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!