Roorkee: पुलिस व एप्पल कंपनी के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, फर्जी माल बच रहे दुकानदारों में हडकंप, 6 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

रुड़की। पुलिस व एप्पल कम्पनी के टीम द्वारा एप्पल कंपनी का फर्जी माल बेचने वालों के विरुद्ध सिविल लाइन एरिया में छापेमारी की गईl एप्पल कंपनी प्रबन्धक मौ0 तौकीर अपनी टीम के साथ रूडकी थाना क्षेत्र के 22 सिविल लाईन मे पुलिस टीम के साथ पहुंचे तथा छापेमारी के दौरान 06 दुकानों से एप्पल कम्पनी के नाम से फर्जी माल बरामद होने पर माल को जब्त कर मय तहरीर के कोतवाली रुड़की लाया गया। जिस पर कोतवाली रूडकी पर मुकदमा कॉपीराइट पंजीकृत किया गया है।

*माल बरामदगी का विवरण*

अंकुश मोबाईल गेयर्स पता 22 सिविल लाईन रूडकी के मालिक अंकुश की दुकान से बैक कवर, 90 पीस नकली व केबल 12 नकली, अडाप्टर 03 पीस नकली इयरपोड़ 05 पीस

राहुल मोबाइल ऐसेसीरीज पता 22 सिविल लाईन रूडकी के मालिक राहुल की दुकान से 70 नकली बैक कवर, 25 चार्जिंग पत्ता नकली, 03 नकली इयरफोन, 7 नकली केबल, 35 नकली बैक पेनल, 2 नकली अडाप्टर, 10 नकली मेंबरेन, 9 नकली बैट्ररी

आदिल मोबाइल सोल्यूशन पता 22 सिविल लाईन रूडकी के मालिक आदिल की दुकान से 48 नकली बैक कवर, 25 नकली केबल तथा 45 नकली अडाप्टर

नदीम टेलीकॉम 22 सिविल लाईन रूडकी के मालिक नदीम की दुकान से 47 नकली बैक कवर, 07 नकली इयरपोड़, 10 नकली केबल

जीशान मोबाईल 22 सिविल लाईन रूडकी के मालिक जीशान की दुकान से 95 नकली बैक कवर, 25 नकली अडाप्टर

साहिल मोबाइल गैलेरी 22 सिविल लाइन रुड़की के मालिक साहिल की दुकान से 40 नकली बैक कवर, 30 नकली मेंबरेन, 66 नकली केबल बरामद हुए।

Exit mobile version