अपना उत्तराखंड

Mangalore: ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, मुख्य षडयंत्रकर्ता सहित 3 हत्यारोपियों गिरफ्तार

Spread the love

2 हत्यारोपी चल रहे हैं फरार, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश का दौर जारी

मंगलौर। 20 फरवरी की तड़के मिली सूचना पर मंगलौर कोतवाल पुलिस बल के साथ ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास पहुंचे तो खून से सना शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अंकित पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

शव मिलने की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हत्या की संभावना के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं अन्य मातहत संग मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट हरिद्वार द्वारा घटनास्थल से भौतिक/ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए। ग्रामीण क्षेत्र में चाकू गोंदकर की गई इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डोबाल द्वारा कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर टैक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया तथा पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर विवेक कुमार को देते हुए जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल सभी किरदारों को गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश जारी कियेl

गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर सटीक इनपुट खोजने पर जबकी अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिशे देकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय सैनी, दीपांशु व विकास कुमार उर्फ विक्की को दबोचकर उनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल आला कत्ल को बरामद किया गया।

*बेटे की हत्या का बदला बना वजह*

कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मुक़दमें में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व वादी मुकदमा संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही।

अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से ₹400000/- में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा ₹4000/- बतौर एडवांस दिए।

*पहले कराया नशा, फिर की हत्या*

तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।

*पकड़े गए आरोपित*

विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार- अनपढ

दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ0प्र0- 5वी पास

संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार- 12वी पास

*बरामद माल-*

हत्या मे प्रयुक्त चाकू- 02

मृतक का एक जैकेट

वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल

*पुलिस टीम-*

प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार

व0उ0नि0 रफत अली

उ0नि0 मुनब्बर हुसैन

उ0नि0 संजीव चौहान

उ0नि0 ध्वजवीर सिह

उ0नि0 नवीन चौहान

उ0नि0 नीरज रावत

उ0नि0 मनोज कठैत

उ0नि0 राकेश डिमरी

उ0नि0 बीरपाल

अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिह

अ0उ0नि0 गजपाल राम

हे0कानि0 माजिद

हे0कानि0 श्याम बाबू

कानि0 मोहन

कानि0 अरविन्द

कानि0 पंकज

कानि0 पप्पू कश्यप

कानि0 फरीद

*सीआईयू रुडकी*

उ0नि0 संजय पुनिया

कानि0 चमन

महिपाल

राहुल

*फिल्ड यूनिट टीम*

विनय भट्ट

का0 अर्जुन पाल

सीएमपी अक्षय कुमार

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!