Roorkee: अ.भा.सफाई मजदूर कांग्रेस ने तीन लंबित मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रुड़की। अ. भा.सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा रुड़की के प्रतिनिधि मंडल ने आज नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी से उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों की तीन लंबित मांगों को पूरा कराये जाने की मांग की। मुख्य नगर आयुक्त ने लंबित मांगों को पूरा कराये जाने का भरोसा दिलाया।

मुख्य नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में सेवानिवृत्त सफाई मजदूरों के पी एफ की धनराशि का भुगतान कराया जाना,सफाई मजदूरों के ए सी पी की धनराशि का भुगतान कराया जाना तथा मृतक हरकेश स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारी के स्थान पर जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश अनुसार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राज को सेवा में लिया जाना शामिल है।

मुख्य नगर आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल शाखा के संरक्षक सुभाष सैनी, शाखा के अध्यक्ष सनाती बिरला, महासचिव संजीव वाल्मीकि तथा सफाई कर्मचारी नेता रवि चौटाला को भरोसा दिलाया कि ज्ञापन में दी गई सफाई मजदूरों की तीनों लंबित मांगों को जल्द पूरा कराया जाएगा।

Exit mobile version