अपना उत्तराखंड

Roorkee: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन, तहसील दिवस में आए 34 प्रकरण में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण

Spread the love

रुड़की। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज रूड़की नगर निगम में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 34 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

तहसील दिवस में मुख्यतः शिकायतें चकबंदी, भूमि पैमाईश, कब्जा, जल भराव, संबंधित थी। आनंद प्रकाश गांव माजरी, थाना पिरान कलियर ने बोर्ड परीक्षा चल रही है लाउडस्पीकर से तेज शोर की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी देहात जांच के निर्देश दिए।

श्यामकुमार त्यागी प्रीत विहार कॉलोनी ने पुरानी रेलवे रोड से अम्बेडकर नगर वाले नाले की पुलिया पर इंटर लॉकिंग टाइल्स से बनी है अनेक स्थानों से धसकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिसको लेकर शिकायत की जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को गड्ढों को रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। सुधा रानी मौजा शिकारपुर ने आम के पेड़ अवैध रूप से काटने को लेकर शिकायत की जिस पर एचआरडीए  को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रीति पत्नी नवीन निवासी मंगलोर ने दहेज को लेकर उत्पीड़न को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मंगलौर को जांच कर कठोर करवाई के निर्देश दिए।

कर्णवाल पुत्र कुशला ग्राम ठसका मंगलौर ने सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जे को लेकर और जतिन पुत्र अतर सिंह ग्राम धरमपुर ने गांव के आम रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मंगलैार को सार्वजनिक मार्ग पर तुरंत कब्जा हटवाने और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश किए। सचिन पुत्र रहतू ग्राम डेलना थाना झबरेडा ने 3 बीघा खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठा ली है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर निस्ताकरण करने के निर्देश दिए। लालाबाबू ने सड़क निर्माण और नाली की सफाई को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त रुड़की को समाधान करने के निर्देश दिए।

भारती बाला ने अशोक मार्ग रामनगर में घर के समाने किसी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती रेहड़ी लगा ली है कि शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को जांच कर अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश किए। राजपाल सिंह ग्राम हरचंदपुर ब्लॉक नारसन ने बंद और खराब पड़े हैड पंप को ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को जॉच कर ठीक करने के निर्देश दिए। उस्मान पुत्र अशरफ निवासी अकबरपुर ने किसी व्यक्ति द्वारा अपनी खेत की मेड़ तोड़कर साथ में लगी हुए सरकारी तालाब के मिट्टी डालकर फसल बोने की तैयारी कर रहा ही कि शिकायत की जिसपर बीडीओ नारसन को तुरंत करवाई के निर्देश दिए।

पंकज सतीजा ने राम नगर क्षेत्र में 40 साल पुरानी सीवरेज लाइन को बदलवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एई जल संस्थान गंगा शाखा ने अवगत कराया कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका हैैl जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित शिकायतों को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही निस्तारण करें, अधिकारी मौके पर ही समाधान कर दे तो यहाँ तक शिकायतें नहीं आएगी।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित में नियमानुसार कार्य करने तथा दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से समाधान कराने के निर्देश जो पुरानी शिकायते थी उनको तीन से चार दिन में समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष  मिश्रा, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, एसपी देहात शेखर सुयाल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल ,वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!