अपना उत्तराखंड
Rajaji tigers reserve: राजाजी टाइगर रिजर्व के कुनाउं रेंज मे आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत

Rajaji tigers reserve:
ऋषिकेशl राजाजी टाइगर रिजर्व के कुनाउं रेंज में एक हाथी की मौत होने की खबर सामने आ रही है बताया गया कि हाथी की मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई हैl सूचना पर पहुंचे रेंज अधिकारी ने इसकी सूचना पार्क प्रशासन को दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार कि सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की कुनाउं रेंज में गश्त के दौरान कंपाटमेंट 14 में वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में नर हाथी का शव मिला। रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि राजाजी पार्क के कुनाउं रेंज के निकट नर हाथी मृत अवस्था में मिला है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। बताया गया कि हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान हाथी की मौत हुई हैl