Appreciation: नेशनल चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने पर बच्चों को विधायक प्रदीप बत्रा व समाजसेवी संजय अरोड़ा ने किया सम्मानित

Appreciation:
रुड़की l 10 मार्च 2022 को भोपाल मे आयोजित 32b नेशनल चैंपियनशिप मे शिवालिक क्लब के बच्चों द्वारा उत्तराखंड की तरफ से प्रतिभाग करते हुए रुड़की की विचित्रा गुप्ता ने किंग एंड कैनोइंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था एवं शिवालिक क्लब के विशाल गिरी ने झारखंड की तरफ से खेलते हुए ब्राउंस मेडल प्राप्त किया था उसी के अवसर पर आज शिवालिक क्लब पर रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एवं रुड़की के समाजसेवी भाजपा नेता संजय अरोड़ा द्वारा इन बच्चों को सम्मानित किया गयाl इस मौके पर शिवालिक क्लब के कोच रामा शंकर ने बताया की किन-किन परिस्थितियों वह इन बच्चों को नेशनल के लिए तैयार करते हैंl
Appreciation:
उन्होंने कहा अगर सरकार की तरफ से उन्हें थोड़ी सी भी मदद मिल जाए तो वह इन बच्चों को ओलंपिक के लिए भी तैयार कर सकते हैंl इस बारे में विधायक प्रदीप बत्रा ने उन्हें पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी ओर से और सरकार की ओर से जो भी इस क्लब के लिए हो सकेगा वह किया जाएगाl इस अवसर पर संजय अरोड़ा ने भी रामाशंकर को आश्वस्त किया कि वह हमेशा इस क्लब से जुड़े रहेंगेl इस अवसर पर उत्तराखंड कोच राजीव कुमार, आईआईटी कोच लक्ष्मण यादव, जम्मू प्रसाद, राधेश्याम, अमित गुप्ता, वंश, हर्ष, रितिक, खुशी, तरनिजा गुप्ता, विधान गुप्ता, विनायक आदि मौजूद रहेl