HRDA: अनधिकृत निर्माण व कॉलोनी के खिलाफ एचआरडीए विभाग की कार्यवाही जारी, रायपुर में 20 बीघा की अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

Spread the love

रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनी व अवैध भवनो के निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा हैl विभाग अनाधिकृत निर्माण करने को लेकर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा है विभाग द्वारा फरवरी माह में लगभग एक दर्जन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है l

आपको बता दे कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर कड़ा रुख अपनाये हुए हैंl वीसी अंशुल सिंह का साफतौर पर कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl

शुक्रवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कलियर, बेडपुर, धनौरी क्षेत्र में लंबे समय से अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही लगभग पांच कॉलोनी को ध्वस्त किया l

वही शनिवार को रायपुर स्थित सिसोना पुलास्तियां होटल के पीछे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर रिजवान द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम के साथ ध्वस्तिकरण किया गयाl

Exit mobile version