Hrda: एचआरडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की ध्वस्तीकण की कार्रवाई चला बुलडोजर…… देखें वीडियो।

Spread the love

Hrda:

रुड़की l एचआरडीए संयुक्त सचिव के निर्देश के बाद प्राधिकरण द्वारा चलाए गए ध्वस्तीकण अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में भगवानपुर के पुहाना क्षेत्र में दो अवैध फ्लॉटिंग पर ध्वस्तीकण की कार्रवाई की। वहीं, कई अनाधिकृत निर्माण कार्यों पर भी ध्वस्तीकरण की जल्द कार्यवाही की बात कही गई हैl

 

एचआरडीए ने भगवानपुर, झबरेड़ा और रुड़की में अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया गया था। पिछले सप्ताह कार्यालय में संयुक्त सचिव अंशुल सिंह ने सहायक अभियंता डीएस रावत को अनाधिकृत निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए थे। इसी को लेकर आज एचआरडी के सहायक अभियंता अपनी टीम के साथ भगवानपुर के पुहाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां विभाग की ओर से अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया करने के बाद उन्हें नोटिस भी जारी किए थे लेकिन जब उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया तो विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से फ्लॉटिंग को ध्वस्त किया गयाl कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, रवि कुमार, गोविंद सिंह और सौरभ शामिल रहे।

 

Exit mobile version