राष्ट्रीय

Uttarakhand: आर मीनाक्षी सुंदरम बने प्रमुख सचिव, सरकार ने दिया शिथिलीकरण का लाभ

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर. मीनाक्षी सुंदरम को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत कर दिया है। 2001 बैच के अधिकारी सुंदरम को यह जिम्मेदारी 25 साल की सेवा पूरी होने से कुछ महीने पहले ही शिथिलीकरण का लाभ देकर दी गई है। उनके प्रमोशन के बाद अब राज्य शासन में तीन प्रमुख सचिव हो गए हैं।

इससे पहले आरके सुधांशु और एल फैनई प्रमुख सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) आनंदबर्द्धन ने आदेश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड शासन में रिक्त चल रहे अपर मुख्य सचिव के पदों को भरने के लिए भी राज्य सरकार जल्द निर्णय ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को प्रोन्नति देकर अपर मुख्य सचिव बनाया जा सकता हैl विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में शासन में और भी बड़े फेरबदल हो सकते हैं।

गौरतलब हो कि वर्ष 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में अपने कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। दरअसल, प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव बनने के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे। इसमें सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, जबकि इसके बाद प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में एल फ़ैनई भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!