Haridwar: SSP को चेताना खानपुर विधायक उमेश कुमार को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

Spread the love

रुड़कीl खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहा विवाद किसी से छिपा नहीं हैl दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप, रंग महल पहुंच पूर्व विधायक को ललकारना, पूर्व विधायक द्वारा फायरिंग मामला, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना व समर्थकों द्वारा पथराव जैसे घटना घटित हो चुकी हैं l

जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग मामले में अभी जेल में है जबकि उमेश कुमार को बेल मिल जाने के चलते वह बाहर हैl दोनों के बीच चले विवाद के दौरान मौजूदा विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को चेताना अब भारी पड़ गयाl पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैl सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की ओर से दी गई तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक पर एक लाइव वीडियो पोस्ट कर एसएसपी को धमकी दी थी।

बताया कि वीडियो में विधायक ने बोला गया था कि एसएसपी मैंने आपको पहले ही चेतावनी दी थी कि जब भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्रवाई की गई थी। अब फिर चेतावनी दे रहा हूं कि मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें। उमेश ने वीडियो में आगे कहा था कि उनके खिलाफ जो केस दर्ज किया गया उसमें उनका कोई दोष नहीं है। साथ ही जिन धाराओं में गिरफ्तारी गई है उस धारा में गिरफ्तार करने का पुलिस को कोई अधिकार नहीं है। इतना सहयोग करने के बाद भी अगर परेशान किया गया तो अच्छा नहीं होगा। हम लड़ने वाले लोग हैं झुकने वाले नहीं हैं और हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर लोक सेवक को धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दे कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैंl लोक सेवक को चेतावनी देने के आरोप में अब विधायक उमेश कुमार पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता हैl बताया गया है कि पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 224 में मुकदमा दर्ज किया हैl आपको बता दे कि 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थीl

वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैंl पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया थाl लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थीl इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल को चेताया था जिस पर इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैl

Exit mobile version