Haridwar: 122 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने व जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

आदेश पर थाना कनखल पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के किशनपुर से जमालपुर मार्ग पर शिवकुमार उर्फ मोनित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार क़ो 122 ग्राम अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़ा गया। अवैध चरस के साथ पकडे गये आरोपी के विरुद्ध थाना कनखल पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Exit mobile version