Smack: भगवानपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 10 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Smack:
रुड़की। भारी मात्रा में स्मेक के साथ एक आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी थोक में स्मेक लाकर उसे फुटकर मात्रा में बेचने का काम करता है।
तहसील स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमिन्दर सिंह डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैl जिसके अंतर्गत भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम शाहपुर में इकलाख के घर पर भारी मात्रा में स्मेक हैl सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में टीम ने उक्क्त स्थान पर छापेमारी की तो इकलाख के घर से उसकी निशानदेही पर 123.50 ग्राम स्मेक, 1 डिजिटल तराजू व 13300 रुपए नगद बरामद हुए। आरोपी इकलाख ने पूछताछ में बताया कि उसने खुबबनपुर भगवानपुर निवासी अलीम व उसके छोटे भाई गफ्फरी से स्मेक खरीदी थी और वह उस स्मेक को गांव में छोटी-छोटी बिट बनाकर बेचता है अब भी उसने इसमें से 13300 की स्मेक बेच दी। पुलिस ने बताया कि बरामद स्मेक की कीमत करीब दस लाख है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कॉन्स्टेबल सुधीर चौधरी, आनंद सिंह, विनय थपलियाल लाल सिंह और सीमा शामिल रहे।