Roorkee: रविदास जयंती को लेकर गोष्ठी आयोजित, पुलिस निगरानी में निकलेगी शोभा यात्रा, असामाजिक तत्वों पर होगी पैनी नजर

Spread the love

रुड़की। रविदास पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित कर समय से समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करना हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही जिस मार्ग पर जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक यातायात/ सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भौतिक रूप से भ्रमण करते हुए रविदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के सदस्यों से आवश्यक समन्वय बनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से रविदास पर्व के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने हेतु निर्देशित करें। जिससे कि किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।

Exit mobile version